सास और बहु की नोक झोंक कभी ख़त्म नहीं होती है पर इसी में छुपे रिश्तों का मीठपन आपको इस कहानी में देखने को मिलेगा ।
सास अपनी बहु को २४ घंटे , हर वक़्त , हर छोटी सी छोटी बात पे बस तने ही सुनती रहती है । मगर बहु ने कही अपनी सास को उल्टा जवाब नहीं दिया । बस प्यार से मुस्कुरा देती थी और जी मजी जी मजी करके घर का सारा काम करती थी ।
वही उसका पति उससे कभी किसी लायक नहीं समझता था और ना ही उसकी इज़्ज़त करता था । एक दिन उसका पति अपने दोस्तों के साथ बैठ कर शराब पी रहा था और इतने में गलती से बॉटल टूट जाती है और वो अपनी बीवी को सबके सामने थपड मार देता है ।
वो सास जो हमेशा उससे तने देती थी । गुस्सा करती थी और उसके हर काम में कमियां निकलती थी, उसने उस वक़्त अपनी बहु का साथ देते हुए कहा की तू मेरी बहु नहीं बेटी है ।
ये कहानी में बस यही दिखाया है की ज़रूरी नहीं की ज़ुबान कड़वी होने का मतलब दिल में नफरत होना होता है । कभी कभी हम कड़वे शब्दों के पीछे छुपे मिठास को समझ नहीं पते।
इस कहानी को यूट्यूब पर देखने के लिए क्लिक करें : https://youtu.be/eesXEPI1aww
The bickering between mother-in-law and daughter-in-law never ends, but you will get to see the sweetness of hidden relationships in this story.
Mother-in-law keeps listening to her daughter-in-law for 24 hours, every time, on every little thing. But the daughter-in-law did not give the opposite answer to her mother-in-law. She used to smile lovingly and used to do all the household chores while having fun.
The same her husband never considered her worth anything nor did he respect her. One day her husband was drinking alcohol while sitting with his friends and accidentally breaks the bottle and he slaps his wife in front of everyone.
The mother-in-law who always used to scold her. She used to get angry and there were shortcomings in her every work, at that time she supported her daughter-in-law and said that you are not my daughter-in-law, you are my daughter.
It has been shown in this story that it is not necessary that having a bitter tongue means having hatred in the heart. Sometimes we do not understand the sweetness hidden behind bitter words.
Click to watch this story on YouTube: https://youtu.be/eesXEPI1aww
No comments:
Post a Comment