रात के अँधेरे में कभी कभी ऐसा कुछ घटित हो जाता है की वो हमेशा के लिए एक राज़ बन कर रह जाता है।
ऐसा ही कुछ हुआ था राधा काकी के साथ.
राधा काकी, एक वृद्ध महिला, जो विवाह इत्यादि में गीत संगीत बजा कर अपना गुजर बसर करती थी, एक दिन उनको एक राजा के यहाँ से गीत संगीत का न्योता आता है । जहा उनको अपनी कला दिखा के महफ़िल में रंग जमाना था और उन्होंने बिलकुल ठीक ऐसा ही किया । जिसके वजह से राजा इतने खुश हुए की उन्होंने खुश होके राधा काकी को बहुत सी मिठाईया तोहफे और अशर्फी देके विदा किया ।
मगर राधा जैसे ही वह विदा होके अपने घर को आती है तो अचानक उनके साथ कुछ ऐसी घटना घटती है की अगले दिन सुबह वो मूर्छित हालत में गाओं वालो को मिलती है । और फिर पूरी उम्र बिना कुछ बोले बीमार हालत में ही पड़ी पड़ी गुज़र जाती है ।
आइये वीडियो में देखते हैं की उनके साथ क्या हुआ था ।
Video को end तक देखिये, कहानी बहुत interesting है।
No comments:
Post a Comment